लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।उच्च न्यायालय के निर्देश और पीडीजे राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ लोहरदगा के विभिन्न छात्रावास और लाज का निरीक्षण किया। संत अन्ना गर्ल्स हॉस्टल, पारिस प्रीस्ट आरसी निवास, झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची, बताहा एकेडमी हास्टल, आश्रयगृह, प्रिया लॉज और होटल अमृत पैलेस का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वहां की व्यवस्था को जाना और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। डालसा सचिव ने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए छात्रावास के संचालक और वार्डन से छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं की संख्या, उनको मिलने वाली सुविधा, खाने में मिलने वाली खाद्य पदार्थ, रहने की व्यवस्था, सोने की व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार की साफ़ सफाई, चिकित्सा...