नैनीताल, अगस्त 6 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने बुधवार को परिसर निदेशक व अधिष्ठाता छात्र कल्याण को छात्रावास में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि लगातार बारिश के कारण अधिकांश छात्र-छात्राएं प्रवेश को नहीं पहुंच पाए। छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा व छात्र अधिष्ठता कल्याण प्रो़ संजय पंत से मुलाकात कर उन्हें बताया कि परिसर के छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिए प्रथम मेरिट जारी की गई है। नाम वाले छात्रों को शुक्रवार तक का समय दिया है। लेकिन पिछले कई दिनों से लगतार हो रही मानसूनी बारिश की वजह से कई सड़कें और पैदल मार्ग बाधित हैं। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले युवा प्रवेश लेने समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में छात्रावास में पहले मेरिट के छात्रों को प्रवेश ...