गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता समाज कल्याण विभाग ने जिले में मौजूद 5 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों जेआरएफ, एसआरडी, उत्तरी हुमायूंपुर एवं कौड़ीराम गोरखपुर की क्षमता 48-48 छात्रों की है। एक राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बापू, लालडिग्गी की क्षमता 45 छात्रों की है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी सूचनाएं वेबसाइट https://upswdhms.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद समस्त अभिलेखों एवं प्रमाण पत्रों की हार्डकॉपी अधीक्षक कार्यालय राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास लालडिग्गी में पांच दिनों के अन्दर जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...