प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने छात्रावास प्रवेश व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब यहां भी आईआईटी और एनआईटी की तरह एचआईवी रिपोर्ट के साथ ही आवश्यक चिकित्सीय प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। शताब्दी पुरुष छात्रावास के अधीक्षक प्रो. राहुल पटेल की ओर से सत्र 2025-26 के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि बीएएलएलबी नवप्रवेशी छात्रों को हॉस्टल प्रवेश के लिए आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ-साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी की जांच रिपोर्ट भी जमा करनी होगी। इसके अलावा छात्रों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, प्रवेश पत्र, प्रवेश परीक्षा शुल्क रसीद, जाति प्रमाणपत्र, आधार ...