पीलीभीत, जुलाई 22 -- उपाधि महाविद्यालय में बांसुरी सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में भूजल सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं का विषय भूजल संरक्षण रहा। छात्राओं ने भूजल विषय पर मनमोहक पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। इन प्रतियोगिताओं में अलीशा, आन्या सिंह, संजना, गरिमा सक्सेना एवं स्वाति ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बांसुरी सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ. राखी मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ.विपिन नीरज, कविता कनौजिया समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...