बाराबंकी, अक्टूबर 16 -- टिकैतनगर (बाराबंकी)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के बेहतर मौहाल के लिए सरकार भले ही लाख प्रयास कर ले, लेकिन कुछ शिक्षकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। देर से स्कूल आना, हाजिरी लगाकर गायब हो जाना यह आदत में शुमार हो चुका है। रसोइयों द्वारा छात्र व छात्राओं को खाना बनाने के काम में लगा रहे हैं। कोई सब्जी कटवा रहा है, कोई छात्र से बर्तन धुलवा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही सरकारी स्कलों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। छात्र कक्षा में गुरु जी का पता नहीं: विकास खंड पूरेडलई अंतर्गत विद्यालयों में हिंदुस्तान की टीम पहुंची तो करीब आधा दर्जन विद्यालयों में कहीं शिक्षक आए ही नहीं थे तो कई जगहों पर अध्यापक हस्ताक्षर कर वापस लौट गए थे, जो मिले भी विद्यालय समय में रील देखने में व्यस्त थे। प्राथमिक विद्यालय...