गोपालगंज, जनवरी 28 -- - शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय का है मामला - जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच का दिया आदेश गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर से एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को इंटर की रसायन शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर एक शिक्षक द्वारा पांच-पांच सौ रुपए वसूलने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है रसायन शास्त्र की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए 255 की संख्या में परीक्षार्थी छात्राएं विद्यालय में उपस्थित हुई थीं। विद्यालय के शिक्षक व इंटरनल विवेक कुमार गुप्ता छात्राओं से पांच-पांच सौ रुपए की वसूली करने लगे। छात्राओं से वसूली का वीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो में शिक्षक छात्राओं को लाइन लग...