कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के लठवाहिया घाटी के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे को लेकर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में विद्यालय प्रशासन ने बस चालक रामचंद्र यादव पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। प्राचार्य के अनुसार, पीएम श्री जेएनवी के 11वीं कक्षा के कुल 71 छात्र-छात्राएं (40 छात्र एवं 31 छात्राएं) शैक्षणिक टूर पर बिहार के राजगीर जा रहे थे। बच्चे दो वसुंधरा बसों से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान लठवाहिया घाटी के समीप चालक की लापरवाही से वसुंधरा बस (संख्या जेएच 12 क्यू 2225) दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई छात्राएं घायल हो गईं। हादसे के बाद छात्रों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्राचार्य...