मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र राजद ने विद्यार्थियों के हित की विभिन्न मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि परिसर में शुक्रवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए राजद नेता चंदन यादव ने कहा कि विवि प्रशासन राज्य सरकार के आदेश को भी नहीं मान रहा है। विवि में स्नातकोत्तर में नामांकन लेने वाली छात्राओं एवं एससी-एसटी छात्रों से जबरन फीस लिया जा रहा है। यह महिला व दलित विरोधी निर्णय है। कहा कि सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि हम सभी वर्ग की महिलाओं और एससी-एसटी के छात्रों का स्नातकोत्तर में शुल्क माफ कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहें हैं। लेकिन, वास्तविकता ऐसी नहीं है। बिहार का ऐसा कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है, जहां शुल्क नहीं लिया जाता हो। कहा कि संगठन छात्र हितों में शिक्षा विभाग के आदेश को...