गोरखपुर, मई 8 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं से बुधवार की देर शाम शरारती तत्वों ने दुर्व्यवहार करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस जांच कर रही है। वार्डेन ने प्रार्थना पत्र लिखा है कि आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 200 छात्राएं रहती हैं। सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने की वजह से विद्यालय परिसर व बाहर शरारती तत्व जुटते हैं। छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के साथ ही अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। आवासीय विद्यालय के समीप स्थित कंपोजिट विद्यालय में शरारती तत्व आकर उपद्रव करते हैं। पेड़-पौधा तोड़कर नष्ट कर रहे हैं। विरोध पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...