मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छात्राओं से छेड़खानी मामले की जांच के लिए एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार बुधवार की शाम सिकंदरपुर थाने के बनारस बैंक चौक स्थित स्कूल में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित छात्राओं को बुलाकर उनका बयान दर्ज किया और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही छात्राओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि जो भी आरोपित हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के समय में गश्ती बढ़ाने को कहा गया है। एएसपी टाउन वन ने बताया कि दोनों स्कूल एक ही कैंपस में चलते हैं। एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान और एसेम्बली के समयदूसरे स्कूल के बच्चे ने कुछ अशब्द बोल दिया था। उसी को लेकर आपत्ति थी, इसलिए दोनों स्कूल के शिक्षकों से बात कर इसका समाधान किया गया है। जानकारी हो कि उक्त मध्य विद्यालय की आधा ...