मेरठ, नवम्बर 10 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे स्थित एक इंटर कॉलेज के बाहर खड़े होकर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे दो युवकों को सूचना पर पहुंची एंटी रोमियो पुलिस टीम ने दबोच लिया। दोनों युवकों को मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उप निरीक्षक इंदु सैनी द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार वह मिशन शक्ति प्रभारी मनीषा यादव के साथ एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के लिए मटौर गांव जा रहीं थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि मटौर के पास एक इंटर कॉलेज के बाहर खड़े होकर दो युवक छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे हैं। सूचना पर एंटी रोमियो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने अपने नाम थाना सरधना के अटेरना निवासी शुभम और आनंद बताए। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्...