श्रावस्ती, मार्च 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव ने विद्यालय में पढ़ रही दो छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। छात्राओं के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी विद्यालय में क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं। 12 मार्च को शिक्षक ने छात्रा को अपने कमरे में अकेले बुलाया इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस पर छात्रा रोने लगी और घर पहुंच कर जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव को गिर...