मेरठ, अक्टूबर 10 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत कॉलेज के आसपास छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया महिला दारोगा भावना चौधरी, अंजू सिंह व दारोगा जाह्नवी शर्मा पुलिस टीम के साथ गुरुवार को कालेज, स्कूलों के आसपास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक युवक कॉलेज के पास खड़ा मिला। पुलिस ने नाम पता पूछने के बाद यहां होने का कारण पूछा, वह कुछ नहीं बता सका। युवक की पहचान नितिन निवासी पल्लवपुरम के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...