मेरठ, मई 17 -- सरधना। एक कॉलेज के पास छात्राओं से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। कॉलेज के छात्रों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के आरोपी बाहर के बताए गए है। स्थानीय लोगों की मानें रोजाना घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। एंटी रोमियो स्क्वॉड भी नदारद है। लोगों ने बताया कि कॉलेज की छुट्टी के समय मनचले, छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करते हैं। छात्राओं ने बताया कि कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कॉलेज के आसपास का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। शुक्रवार को भी कालेज के बाहर छात्राओं से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। कालेज के युवकों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...