वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर पुलिस ने चिकित्सक की पुत्री समेत दो छात्राओं से छेड़खानी एवं जान से मारने की धमकी के आरोप में दुर्गाकुंड के हॉस्टल संचालक तथा उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि संचालक की नीयत पहले से खराब है। शुक्रवार को उसने छेड़खानी की। शिकायत पर हॉस्टल की वार्डेन एवं संचालक की पत्नी से जान से मारने की धमकी दी। जौनपुर के केराकत निवासी चिकित्सक ने तहरीर में बताया है कि उनकी 15 साल की पुत्री नीट की तैयारी करने के लिए उक्त हॉस्टल में आठ हजार रुपये प्रति माह पर रहती है। हॉस्टल का मालिक आशुतोष शुक्ला बीते छह अगस्त को पुत्री से कहा कि वह उसके साथ रहे, उसके साथ घूमे। उसका कहना माने। वह गलत नीयत से उसकी पुत्री के अंगों को छूता था। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। चिकित्सक ने बताया...