संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के कुशीनगर में छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में डबल ऐक्शन हो गया है। एक तरफ पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था वहीं कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने रामकोला थाने में तैनात एक दरोगा और दो सिपाहियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इस मामले में रविवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसपी कुशीनगर से पूछ लिया था। तब से जिले की पुलिस ऐक्शन मोड में है। जिले में ऑपरेशन मजनू चलाकर 124 शोहदों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। कुछ दिन पहले रामकोला थाने के बरवां बाजार स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं के साथ मनबढ़ों ने छींटाकशी की थी। मनचलों ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यहार किया था। रास्ते से गुजर रही एक छा...