बेगुसराय, नवम्बर 20 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अनल पर स्कूल की कई छात्राओं ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा गलत हरकत किए जाने की घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अभिभावकों एवं ग्रामीणों का हुजूम आरोपित स्कूल प्रधान को सबक सिखाने की नीयत से विद्यालय परिसर में जुट गया। कुछ अनहोनी की घटना होती, इसके पहले ही कुछ ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। स्कूल के प्रभारी द्वारा छात्राओं के साथ की गई गलत हरकत की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार के अलावा खोदावंदपुर एवं छौड़ाही थाना की पुलिस स्कूल परिसर पहुंच गई। अभिभावक एवं ग्रामीण आ...