अमरोहा, मार्च 19 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत करने के आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ आदमपुर थाने में पाक्सो व छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उधर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी आरोपी शिक्षक के निलंबन की तैयारी चल रही है। गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के थाना आदमपुर क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पिछले कुछ समय से कक्षा तीन, चार व पांच की छात्राओं के साथ गलत हरकत कर रहा था। गंदी हरकत के साथ ही आरोपी शिक्षक, छात्राओं के साथ अश्लील बातचीत भी करता था। छात्राओं ने इस बाबत शिकायत की तो परिजन स्कूल पहुंच गए। छात्राओं की शिकायत सही मिली। बीती पांच मार्च को प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों की मौजूदगी में आरोपी सहायक अध्यापक ने अपना कृत्य स्वीकार भी कर...