औरैया, अक्टूबर 13 -- औरैया, संवाददाता। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत मिशन शक्ति 5.0 के 90 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जनता इंटर कॉलेज, ककोर बुजुर्ग में व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग से सपना देवी डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर, कौशलेन्द्र सिंह जेंडर स्पेशलिस्ट, स्मृति सिंह परामर्शदाता, प्रियंका कुमारी पैरामेडिकल नर्स, सुधा कुमारी केसवर्कर, पूजा पाठक सुपरवाइजर सहित विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं से व्यक्तिगत स्वच्छता और स्व...