बोकारो, मई 7 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और मंगलवार को बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) अतुल कुमार चौबे ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान डीएसई ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका, पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों से अलग-अलग बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पीड़ित छात्राओं ने स्पष्ट रूप से शिक्षक की आपत्तिजनक हरकतों का उल्लेख किया और उनके अभिभावकों ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताई। सभी ने एक स्वर में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसई ने कहा कि व...