विकासनगर, दिसम्बर 27 -- जौनसार बावर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोरुवा में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने विद्यालय की छात्राओं समेत छह सौ से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और दवाई वितरित की गई। गंभीर मरीजों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के लिए रेफर किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही छात्राओं को कॅरियर काउंसलिंग प्रदान की गई और किशोरावस्था में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं, पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आत्मविश्वास से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया। छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हुए सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इसके साथ ही विद्यालय को खेल सामग्री वितरित की गई। शिविर में मरीजों...