अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या, संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव वजीरगंज जप्ती स्थित एक सेवा सदन में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं व अर्श को फुटबॉल, अन्वेषा श्रीवास्तव को मंचों पर काव्य पाठ, भागीरथ पचेरीवाला को समाज सेवा के लिए भगवानदीन निषाद और प्रदीप निषाद को सरयू नदी में डुबते हुए लोगो को बचाने के लिए, धनंजय पान्डे को वृक्षारोपण के लिए, डॉ शाहेव उस्मानी को आयुष्मान भारत में 500 से अधिक आपरेशन करने के लिए, सतीश कुमार मेहंदीरत्रा और गुरदीप कुमार मेहंदीरत्रा को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद, महामंत्री आनन्द अग्रहरि और कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, थोक विक्रेता प्रभारी राक...