शामली, नवम्बर 23 -- प्राथमिक विद्यालय बुटराडा के प्रांगण में शनिवार को थाना बाबरी क़ी मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव, सरकारी योजनाओं तथा जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व शिक्षकों द्वारा बड़ी संख्या में भागीदारी क़ी गई। मिशन शक्ति टीम द्वारा जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 इमरजेंसी नंबर, 181 महिला सहायता, व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर तत्काल मदद ली जा सकती है। मिशन शक्ति टीम सदस्य महिला पुलिसकर्मी ममता ने छात्राओं को इन नंबरों को हमेशा याद रखने और किसी भी संदिग्ध ग...