सहारनपुर, नवम्बर 24 -- सोमवार को एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीम ने कस्बे में छात्राओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला कांस्टेबल ज्योति व पीआरडी रीना ने मेन बाजार, रेलवे रोड व स्कूलों के आसपास महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी, अनचाहे लिंक व संदिग्ध मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई जनहित कार्य योजनाओं व महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। टीम ने ताशीपुर में महिला चौपाल आयोजित कर महिलाओं की समस्याएं भी सुनी तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...