गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- भांवरकोल। मिशन शक्ति के तहत शनिवार को भांवरकोल पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने क्षेत्र के मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और गांवों में जाकर साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में वे 1090, 181, 112 और 1076 हेल्पलाइन नंबरों पर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही, ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराधों और सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार के उपाय बताए गए। इस दौरान महिलाओं को पंफलेट और जानकारी-पत्र वितरित किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण योजनाओं के साथ जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और ज...