भागलपुर, अक्टूबर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को भागलपुर के एसएम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने की, जबकि नगर आयुक्त शुभम कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों छात्राओं, शिक्षिकाओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति रही। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में छात्राओं को मतदान की संवैधानिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और जागरूक मतदाता ही समाज में बदलाव ला सकता है। उन्होंने मतदान को मात्र एक विकल्प नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य बताया और पहली बार वोट देने जा रही छात्राओं से खुद को भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखने और योग्य ...