गोपालगंज, जुलाई 21 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास अनावश्यक रूप से घूमनेवालों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार को विद्यालय परिसरों के आसपास मंडराते शरारती तत्वों पर कार्रवाई की। गश्ती के दौरान पुलिस ने स्कूल व कॉलेज के गेट के समीप खड़े होकर छात्राओं पर फब्तियां कसने, मोबाइल पर अश्लील वीडियो चलाकर ध्यान भटकाने तथा शिक्षण वातावरण में खलल डालने वाले कुछ युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय परिसर की मर्यादा बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जो भी युवक बिना किसी ठोस कारण के शिक्षण संस्थानों के आस-पास पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। स्थानीय लोगों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की शिकायतों के बाद यह...