अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा। स्कूल के रास्ते में खड़े होकर छात्राओं पर फब्तियां कस रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा लिया। महिला दरोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर से जुड़ा है। यहां एक स्कूल के पास गुरुवार दोपहर कुछ युवक टहल रहे थे। छुट्टी के समय युवक छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। सूचना पर मिशन शक्ति टीम प्रभारी रानी यादव ने टीम के साथ पहुंचकर दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन व आकाश निवासी गांव मानकजूड़ी बताया। प्रभारी सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...