अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। सर्किल जलालपुर क्षेत्र में छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एंटी रोमियो अभियान के तहत जलालपुर व जैतपुर थाने की पुलिस ने तीन शोहदों को रंगे हाथ पकड़ कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जैतपुर थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक अमित साहू ने विजय नगर चौराहे के पास एंटी रोमियो अभियान चलाते समय स्वतंत्र मिश्र पुत्र अखिलेश निवासी नत्थूपुर लौधना को स्कूल आती-जाती छात्राओं पर फब्तियां कसते हुए गिरफ्तार किया। वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक मो. अमीन ने शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज कर्बला के पास द्रविण राजभर पुत्र हरिओम निवासी फतेहपुर मोहिबपुर, तथा उपनिरीक्षक अजय सरोज ने सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज फतेहपुर मोहिबपुर के पास अंकेश पुत्र राजार...