घाटशिला, सितम्बर 1 -- पोटका, संवाददाता। डालसा, रांची के निर्देश पर पोटका प्रखंड के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायलय जमशेदपुर के न्यायिक अधिकारी रिचेश कुमार, विशिष्ट अतिथि बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता बाला, थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्म उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने डालसा के कार्य और उद्देश्य से अवगत कराते हुए गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने का रास्ता बताएं। उन्होंने समाज में बसे अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क और त्वरित न्याय पहुंचाने की बात कही। एसिस्टेंट एलएडीसी के अभिनव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा साइबर क्राइम से सभी को सावधान और इससे बचन...