हमीरपुर, जनवरी 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण, रील बनाया जाना तथा नुक्कड़ नाटक की तीन प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ.सबा कौसर की अध्यक्षता में हुए। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अशोक बाबू, डॉ.लवकुश, डॉ.शालिनी एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी प्रतिभा, सुषमा, ज्ञानवती उपस्थित रहे। संचालन इस कार्यक्रम के प्रभारी आलोक कुमार ने किया। भाषण प्रतियोगिता में श्रुत्यादि सिंह ने प्रथम, काव्या यादव ने द्वितीय व सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रील बनाने की प्रतियोगिता में काव्या यादव ने प्रथम, इच्छा ने द्वितीय तथा राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक, लघु नाटक प्रतियोगिता में श्रुत्यादि सिंह, सान...