धनबाद, जुलाई 30 -- झरिया। झरिया बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं को सोमवार को स्कूल में आमिर खान द्वारा निर्देशित चर्चित फिल्म सितारे जमीन पर दिखाई गई। यह फिल्म बच्चों की छिपी प्रतिभा, भावनात्मक चुनौतियों और उनके प्रति शिक्षकों के दृष्टिकोण पर आधारित है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गोयल ने बताया इस फिल्म ने छात्राओं को यह समझने में मदद की कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, जिसे समझना और प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव गणेश अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य मोहित अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एक संवाद सत्र भी रखा गया। इसमें छात्राओं ने फिल्म से मिले संदेशों को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...