बाराबंकी, सितम्बर 17 -- सूरतगंज। आधुनिक समय में जब समाज में अपराध और असामाजिक तत्वों की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में आत्मरक्षा हर व्यक्ति, विशेषकर छात्राओं के लिए अनिवार्य हो गई है। इसी सोच के साथ क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान हरसौली में मंगलवार को आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के तत्वावधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं में नए उत्साह और आत्मविश्वास भर दिया। इस अवसर पर आर्य वीर दल के कोच गोविंद आर्य और इंदल आर्य ने छात्र-छात्राओं को जूडो-कराटे की बारीकियां सिखाईं। प्रशिक्षकों ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में कैसे बिना हथियार के भी अपनी रक्षा की जा सकती है। छात्राओं को पंच मारने की तकनीक, शरीर के नाजुक हिस्सों पर वार, किक लगाने की पद्धति, गर्दन पकड़ से छुटकारा, हाथ की कलाई व बाल छुड़ाने जैसे ...