गौरीगंज, अगस्त 6 -- भादर। संवाददाता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी पर बुधवार को ब्रह्मकुमारी संस्थान एवं सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सुलतानपुर की छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधकर जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार ने कहा कि हमारे जवान अधिकतर समय अपने परिवार से दूर रहकर सरहद की निगरानी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहते हैं। ऐसे समय में स्कूली बच्चों द्वारा किया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम हमारे जवानों को परिवार के सुखद अनुभूति के साथ ही उनके मनोबल को बढ़ाता है। उन्होंने कहा रक्षाबन्धन का त्योहार समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता है। केंद्र पर बहनों एवं बच्चों ने सभी अधिकारियों एवं जवानों का तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी एवं मिठाई खिलाई। स्कूली बच्चों ने स...