कानपुर, अक्टूबर 10 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के परिधान एवं वस्त्र विज्ञान विभाग में दो दिवसीय दीक्षा आरंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ विभाग की प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह ने किया। उन्होंने महाविद्यालय के चार वर्षीय प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की। छात्राओं को विभाग के अकादमिक उद्देश्यों, व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम की संरचना से परिचित कराया। डॉ. ऋतु पांडे ने परिधान एवं वस्त्र विज्ञान विभाग में 6वीं डीन कमेटी के तहत स्किल एन्हांसमेंट विषयों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...