संभल, नवम्बर 12 -- एमजीएम कालेज में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ. पूजा गुप्ता प्रभारी गृह विज्ञान विभाग के नेतृत्व में सब्जियों के डेकोरेशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रियंका, शशि, पारुल, स्वाति, छाया, हेमलता, संजना, नीरज रूपाली, शिवानी, जिकरा, यूमन, अलीना, शिवानी, फिज़ा लवंयाशी आदि 50 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। सभी छात्राओं ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मछली की आकृति, तिरंगे की आकृति, मोर की आकृति एवं रंग बिरंगी थाली सजाकर सबका मन मोह लिया। डॉ. पूजा गुप्ता ने कहा कि वह शादी जन्मदिन एवं अन्य समारोह पर सलाद डेकोरेशन के माध्यम से कैटरिंग रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती हैं। यह छात्राओं को पेशेवर सैफ या आथित्य उ‌द्योग में भूमिका के लिए तैयार करता है। इस दौरान डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ. अर्चना बंसल, डॉ. हुमा फातिमा,...