रुडकी, नवम्बर 26 -- श्री सनातन धर्म प्रकाशचंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस विशेष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रुड़की की सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने की। राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बेरोजगारी, ऑपरेशन सिंदूर, पेपर लीक प्रकरण और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाया। छात्राओं ने संसद संचालन की प्रक्रिया को भी समझा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि अमरजीत कौर ने छात्राओं को संविधान निर्माण की मूल भावना और संविधान में निहित विषयों की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारे गौरवशाली अतीत और उज्ज्...