पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन गिहार के निर्देशन में हुआ। अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और समाज में यातायात अनुशासन बनाए रखने की शपथ ली।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बरखा ने किया तथा धन्यवाद डॉ. फजलुर रहमान ने प्रस्तुत किया। छात्राओं रेशमा, साहीमा, गोल्डी एवं सुषमा ने भी सड़क सुर...