गंगापार, सितम्बर 24 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेज -5 के तहत बालिकाओं को नेतृत्व और ज़िम्मेदारी का अहसास कराने के उद्देश्य से सोमवार को प्रतापपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र और कम्पोजिट विद्यालय का दृश्य अनोखा था। कक्षा- 7 की छात्रा रिया केसरी जब एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनीं, तो उन्होंने अपने आत्मविश्वास और तेज़ सोच से पूरे स्टाफ को सख़्त संदेश दिया। रिया ने सबसे पहले सभी कार्मिकों से परिचय लिया और उनके कार्य- दायित्वों की जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने समयपालन, नियमित उपस्थिति और उपचारात्मक शिक्षा पर ज़ोर देते हुए स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मध्याह्न भोजन को पंक्तिबद्ध कराने और कार्यालयीय अनुशासन को सर्वोपरि मानने का आदेश भी सुनाया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कार्यालय में देर से आने वालो...