सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- मिशन शक्ति के अंतर्गत तल्हेड़ी बजुर्ग पुलिस चौकी का कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की चार छात्राओं को एक दिन को अलग-अलग चरणो में कमान दी गई। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली को परखा और गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही कोतवाली क्षेत्र की विभिन्न चौकियों के सौंदर्यकरण का उद्धाटन भी किया गया। कक्षा आठ की छात्राओं राधिका, अरणिका, परी और फारिया ने चौकी इंचार्ज बनकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनते हुए अपने स्तर से समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया। छात्राओं ने जनता से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त देवबंद नगर की खानकाह पुलिस चौकी, मंगलौर रोड पुलिस चौकी और रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल में हुए नवीनीकरण का उद्धाटन किया गया।

हिंद...