गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जनपद में बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता व सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छात्राओं को एक दिन की थाना प्रभारी और एसडीएम बनाकर उन्हें प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी गई और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा दिया गया। बारा के गहमर थाने में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गहमर की आठवीं की छात्रा करीना को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। करीना ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश दिए। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में लेखपाल को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया। कोतवाल शैलेश मिश्र ने बताया कि यह पहल शासन के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मब...