मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- श्री राम कालेज में लाला लाजपतराय कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा कैंपस का अवलोकन किया और आधुनिक शैक्षणिक वातावरण को देखकर उत्साहित एवं प्रसन्न दिखाई दिए। इस दौरान प्रवेश विभाग के शरद कौशिक ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की शिक्षा एवं करियर विकल्पों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उनके विचारों से विद्यार्थियों ने न केवल नई जानकारियां प्राप्त कीं, बल्कि आत्मविकास के प्रति नई प्रेरणा भी महसूस की। इस अवसर पर लाला लाजपतराय कन्या इंटर कालेज से शिक्षकगण भूषण तायल, प्रेमलता सैनी, नितिन अग्रवाल, कंवरपाल उपस्थित रहे। श्री राम कॉलेज की...