महोबा, दिसम्बर 2 -- महोबा, संवाददाता। शोहदे के द्वारा बार-बार परेशान करने से आजिज आईं छात्रा ने एक शोहदे की सरेराह जमकर चप्पलों से पिटाई कर सबक सिखाया। छात्रा का कहना है कि शोहदा पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया में छात्रा के द्वारा चप्पल मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रा के साथ उसकी सहेली के द्वारा भी चप्पलों से मारपीट की गई। शहर के रामकथा मार्ग में एक छात्रा ने शोहदे से परेशान छात्रा ने सहेली के साथ मिलकर मनचले को अच्छा सबक सिखाया। छात्रा के द्वारा शोहदे की मारपीट कर चप्पल से पिटाई की गई। छात्रा की एक सहेली ने भी चप्पल उतारकर शोहदे की पिटाई की। छात्राओं के द्वारा की जा रही मारपीट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने की बात कह रही है। ...