सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- उस्का बाजार। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बर्डपुर और जोगिया की दो दर्जन छात्राओं के दल ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसमें मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डायग्नोस्टिक सुविधाएं, आयुष्मान भारत योजना, ओपीडी, एआरवी केंद्र, फिजियोथेरैपी इकाई, वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर, आईसीपीसी, औषधि वितरण केंद्र, एसएनसीयू वार्ड, केएमसी वार्ड, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई, नशा मुक्ति केंद्र का जायजा लिया। अस्पताल प्रशासक डॉ. ऋचा राव ने छात्राओं को जरूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विनोद प्रजापति, ममता वर्मा, बावी कुमार,अपर्णा सिंह, रीना यादव, राजकुमारी पाण्डेय आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...