पीलीभीत, अगस्त 9 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की दोनों शाखाओं में रक्षाबंधन पर बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से खूबसूरत राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कई प्रकार की सामग्री जैसे मोती, रेशमी धागे कार्डबोर्ड,कलावा, लेस, रिबन, बिंदी, चावल, मिरर, राजमा, ऊन, फल, बीज, वेस्ट स्क्रैप पेपर आदि चीजों का इस्तेमाल कर खूबसूरत राखियां बनाई। प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा व प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। राखी मेकिंग कंपटीशन में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। टनकपुर रोड ब्रांच में हुई राखी मेकिंग कंपटीशन में राजवीर प्रथम, रौनक दूसरे, संध्या तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 7 से दीपशिखा, पियूष, अपराजिता क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 से मानवी पहल...