आजमगढ़, जून 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ में समर कैंप के सोलहवें दिन गुरुवार को विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का शिक्षकों के नेतृत्व में छात्राओं को भ्रमण कराया गया। इस दौरान शिक्षकों ने ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता और इतिहासकार के बारे में जानकारी दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं को शिक्षकों के नेतृत्व में गौरीशंकर घाट एवं कुंवर सिंह उद्यान का भ्रमण कराया । इस दौरान विद्यार्थियों को इन स्थलों के ऐतिहासिक महत्व, प्राकृतिक विशेषताओं तथा सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने पौधरोपण में भाग लिया। यह अभियान भावनात्मक और पर्यावरणीय दोनों ही दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

ह...