आगरा, सितम्बर 12 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नैनानाजाट में गणित विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बच्चू सिंह पांडे ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक गणित एवं विज्ञान विषय पर लगभग 275 मॉडल का प्रदर्शन किया एवं गणित तथा विज्ञान विषय पर 20 से अधिक रंगोलियां बनायी गईं। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी मेले का भ्रमण किया सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डॉ.सत्यप्रकाश ने प्रसन्न होकर छात्राओं को Rs.पुरस्कार दिया। प्रभारी प्रधानाचार्य सुमनलता यादव ने सभी को पौधा भेंट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। मेला प्रभारी निधि गोयल के साथ गणित क्लब प्रभारी प्रज्ञा वार्ष्णेय, विज्ञान क्लब प्रभारी जैनब बानो, शादाब तबस्सुम, ...