बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- श्री कृष्ण जाजू कन्या इंटर कॉलेज, डिबाई में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में करीब 72 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विपिन माहेश्वरी एवं प्रधानाचार्या डॉ नीरज कुमारी द्वारा सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में एंटी सुसाइडल फैन, ऑटोमैटिक वाटर डिस्पेंसर,जल शोधन, चंद्रयान मिशन, वीमेन सेफ्टी डिवाइस, रेन अलार्म, भूकंप अलार्म, पॉल्यूशन साइकल, विंड एनर्जी आदि पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान गुलबशर कक्षा 9 बी ने पिज़ो इलेक्ट्रिक इफ़ेक्ट मॉडल पर प्राप्त किया।दूसरा स्थान नंदिनी कक्षा 9 सी ने वीमेन सेफ्टी डिवाइस तथा तीसरा स्थान लता कक्षा 10 बी ने सुरक्षित एरोप्लेन ...