बिजनौर, अक्टूबर 15 -- आरयूएम स्कूल की छात्राओं ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। स्कूल के शिक्षक शकील अहमद बैंक लॉकर जमा करने के लिए सोने का डिब्बा लेकर निकले थे, लेकिन रास्ते में उनका डिब्बा गिर गया। जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तो उनके हाथ-पैर फूल गए और वह परेशान हो उठे।उसी दौरान परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं अल्फिजा, अरीबा व अलवीना को यह डिब्बा मिला। छात्राओं ने घर ले जाकर परिजनों को डिब्बा दे दिया। परिजनों ने बिना देर किए इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी। उधर स्टाफ सड़क पर डिब्बा तलाशने में लगा हुआ था। जब डिब्बा खोला गया तो उसमें सोना भरा हुआ था, जिसे देख सभी हैरान रह गए। सूचना मिलने पर छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंचे। ईमानदारी पूर्वक वह डिब्बा शिक्षक शकील अहमद को सौंप दिया। घटना के बाद स्कूल की प्र...